VIDEO: इंटरनेट पर छाया टाइगर श्रॉफ का हमशक्ल, तेज हवाओं और बारिश के बीच घर की छत पर डांस करते आया नजर
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान शानदार डांस मूव्ज़ और लचीले शरीर के दम पर बनाई है। सोशल मीडिया पर उनका डांस वीडियो आते ही वायरल हो जाता है। अब इंटरनेट पर टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल ने धमाल मचाया हुआ है। उनके हमशक्ल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह तेज हवाओं और बारिश के बीच घर की छत पर माइकल जैकसन के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। एक यूजर इसे शेयर करते हुए लिखता है कि इस टाइगर श्रॉफ के हमशक्ल ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। अभी तक इस वीडियो को करीब 58 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
This @iTIGERSHROFF lookalike wins the Internet for today! pic.twitter.com/Ip3nd6JvaH
— Tegbir Brar (@dashmeshstud) June 3, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह शख्स एक बिल्डिंग पर तेज हवाओं और बारिश का सामना करते हुए डांस कर रहा है। अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करता नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में माइकल जैकसन का गाना बज रहा है। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ खुद माइकल जैकसन के बहुत बड़े फैन हैं। टाइगर ने माइकल जैकसन को श्रद्धांजलि देते हुए कई म्यूजिक वीडियो बनाए हैं, जिन्हें उन्होंने फैन्स संग शेयर किया है।
सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा काम करने को लेकर कपिल शर्मा बोले- बड़ा मजा आएगा
‘नागिन 5’ का पहला लुक सामने आते ही इंटरनेट पर हुआ वायरल, फैन्स ने पूछा- कौन है इस बार की नागिन, हिना खान या दीपिका कक्कड़?
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 3’ कोरोनावायरस महामारी के चलते सिनेमाघरों के अचानक बंद हो जाने से काफी प्रभावित हुई। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख जैसे कई और कलाकार भी थे।